प्रेगनेंसी रुकी है या नहीं? पीरियड्स की डेट से पहले ऐसे जानें

प्रेगनेंसी रुकी है या नहीं पीरियड्स की डेट से पहले ऐसे जानें, पीरियड्स मिस होना प्रेगनेंसी का सबसे अहम लक्षण माना जाता है। लेकिन आपको शायद आपको यह जानकार हैरानी होगी की पीरियड्स मिस होने से पहले ही आप यह जान सकती हैं की आप गर्भवती हैं या नहीं? अब आप सोच रही होंगी की ऐसा कैसे होता है। तो आपके इसी सवाल का जबाब हम इस आर्टिकल में देने रहे हैं। ओवुलेशन पीरियड वो समय होता है जब महिला के गर्भधारण के सबसे ज्यादा चांस होते हैं।

और आपके लास्ट पीरियड्स के पहले दिन से गिनते हुए जो बारह से अठारह दिन का समय होता है वो ओवुलेशन पीरियड होता है। ऐसे में यदि आप अपने पार्टनर के साथ बिना सुरक्षा के बेहतर सम्बन्ध बनाती हैं। तो इससे निषेचन के चांस बढ़ जाते हैं। और यदि निषेचन हो जाता है तो निषेचन होने के साथ ही बॉडी के हार्मोनल बदलाव होने शुरू हो जाते हैं।

और बॉडी में होने वाले हार्मोनल बदलाव के कारण आपको अपनी बॉडी में शारीरिक परेशानियां या बदलाव महसूस हो सकते हैं। जिनसे आप अंदाजा लगा सकती है की आपका गर्भ ठहरा है या नहीं। तो आइये अब जानते हैं की वो कौन से लक्षण हैं जो पीरियड्स मिस होने से पहले आपको यह संकेत देते हैं की आपका गर्भधारण हो गया है।

प्रेगनेंसी रुकी है या नहीं का लक्षण है थकावट व् कमजोरी महसूस होना

  • यदि आपको बिना काम किए ही बहुत ज्यादा थकान व् कमजोरी का अनुभव हो रहा है।
  • तो यह प्रेगनेंसी का लक्षण हो सकता है।
  • क्योंकि बॉडी में होने वाले हार्मोनल बदलाव के कारण बॉडी में प्रोजेस्ट्रोन हॉर्मोन का स्तर बढ़ने लगता है जिससे आपको थकावट व् कमजोरी अधिक महसूस हो सकती है।

ब्रेस्ट में बदलाव

  • यदि आपको अपनी ब्रेस्ट में दर्द, सूजन, भारीपन, ब्रेस्ट को छूते हुए दर्द आदि महसूस हो रहा है।
  • तो ब्रेस्ट में होने वाला यह बदलाव भी आपके प्रेग्नेंट होने की तरफ इशारा करता है।

खाने पीने की पसंद में बदलाव

  • बॉडी में होने वाले हार्मोनल बदलाव के कारण हो सकता है की आपकी जीभ में स्वाद में भी आपको परिवर्तन मसहूस हो।
  • यानी की हो सकता है जो चीजें आप पहले खाती थी अब आपका उनको खाने का मन नहीं करें।
  • और जो चीजें पहले नहीं खाती थी अब उन्हें खाने की इच्छा होने लगे।

प्रेगनेंसी रुकी है या नहीं का लक्षण है रक्तस्त्राव

  • यदि आपको पीरियड्स न आएं लेकिन आपको पैंटी पर खून के धब्बे महसूस हो।
  • और वह धब्बे गुलाबी या हल्के भूरे हो तो यह भी पीरियड्स मिस होने से पहले प्रेगनेंसी का ही एक लक्षण होता है।

कब्ज़

  • यदि आपको पीरियड्स मिस होने से पहले कब्ज़ के कारण अधिक परेशानी हो।
  • तो यह भी महिला के गर्भधारण की और संकेत करता है।
  • क्योंकि बॉडी में प्रोजेस्ट्रोन हॉर्मोन के स्तर में बदलाव आने के कारण पाचन क्रिया से सम्बंधित परेशानी हो सकती है।
  • जिसके कारण महिला को कब्ज़, भूख में कमी जैसी समस्या हो सकती है।

मूड स्विंग्स

  • यदि आपको बिना किसी कारण बहुत गुस्सा आ रहा है, चिड़चिड़ाहट महसूस हो रही है, या फिर बहुत ज्यादा ख़ुशी महसूस हो रही है।
  • तो आपको महसूस होने वाले यह मूड स्विंग्स आपकी प्रेगनेंसी की तरफ इशारा कर सकते हैं।

प्रेगनेंसी रुकी है या नहीं का लक्षण है सिर दर्द व् चक्कर

  • बॉडी में होने वाले हार्मोनल बदलाव के कारण ब्लड फ्लो धीमा पड़ सकता है।
  • जिसके कारण हो सकता है महिला को सिर में दर्द व् चक्कर जैसी परेशानियां महसूस हो।
  • यदि पीरियड्स मिस होने से पहले आपको अपनी बॉडी में यह लक्षण महसूस होता है।
  • तो यह भी आपकी प्रेगनेंसी की और इशारा करता है।

यूरिन अधिक आना

  • बॉडी में होने वाले हार्मोनल बदलाव के कारण किडनी का काम बढ़ जाता है।
  • जिसके कारण महिला की बार बार यूरिन पास करने की इच्छा हो सकती है।
  • यदि आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है।
  • तो समझ जाइये की आपकी प्रेगनेंसी के चांस हैं।

तो यह हैं कुछ लक्षण जिन्हे देखकर आप अंदाजा लगा सकती हैं की आपका गर्भ ठहरा है या नहीं। यदि आपकी बॉडी में यह लक्षण महसूस होते हैं। तो इसका मतलब हो सकता है की आपका गर्भ ठहर गया है जबकि यदि आपको बॉडी में कोई लक्षण महसूस नहीं होता है। तो इसका मतलब होता है की आपका गर्भ नहीं ठहरा है।

Leave a Comment