प्रेगनेंसी में पेट जरुरत से ज्यादा छोटा हो तो क्या करें

यदि कोई गर्भवती महिला किसी को नहीं बताती है की वो माँ बनने वाली है और उसका पेट निकला हुआ होता है तो लोग उससे अपने आप ही पूछने लगते हैं और बधाइयां देने लगते हैं। साथ ही प्रेगनेंसी के दौरान महिला के पेट को देखकर बहुत सी बातों का अंदाजा भी लगाया जा सकता है। जैसे की गर्भ में बच्चा बेटा है या बेटी, बच्चे का विकास आदि।

लेकिन कुछ केस में महिला के पेट का आकार ज्यादा नहीं बढ़ता है तो महिला इसे लेकर परेशान हो सकती है। ऐसे में महिला के पेट का कम बढ़ना परेशानी का विषय हो भी सकता है और नहीं भी, तो आइये अब जानते हैं की प्रेग्नेंट महिला के पेट के छोटे होने के क्या कारण होते हैं।

शिशु के वजन में कमी

प्रेगनेंसी के दौरान महिला का अल्ट्रासॉउन्ड होता है और उस अल्ट्रासॉउन्ड में यदि शिशु के वजन में कमी आई है। तो इस कारण महिला को परेशान होने की जरुरत होती है। क्योंकि शिशु का विकास अच्छे से न होने के कारण महिला के पेट का आकार कम होता है। और ऐसे में महिला को अपने खान पान का अच्छे से ध्यान रखना चाहिए और बुरी आदतों को छोड़ देना चाहिए ताकि गर्भ में शिशु का विकास अच्छे से हो।

एमनियोटिक द्रव की मात्रा

गर्भाशय में एमनियोटिक फ्लूड में ही बच्चा नौ महीने तक होता है। इसीलिए गर्भ में शिशु को कोई दिक्कत न हो इसके लिए महिला को तरल पदार्थों का सेवन भरपूर मात्रा में करने की सलाह दी जाती है ताकि गर्भाशय में एमनियोटिक फ्लूड की कमी न हो। लेकिन यदि गर्भाशय में एमनियोटिक फ्लूड की कमी होती है तो इस कारण भी महिला के पेट का आकार कम हो सकता है।

लम्बाई

जिन महिलाओं की लम्बाई ज्यादा होती है उन महिलाओं का पेट भी कम दिखाई देता है, ऐसे में आप भी लम्बी है और आपका ज्यादा पेट नज़र नहीं आ रहा है तो घबराएं नहीं। क्योंकि लम्बाई ज्यादा होने के कारण शिशु को गर्भ में ज्यादा जगह मिल जाती है जिस वजह से महिला का पेट कम दिखाई देता है।

उम्र

ऐसा भी माना जाता है है की अठारह की उम्र से पहले और पेंतीस की उम्र के बाद जो महिलाएं गर्भधारण करती हैं उन्हें भी यह परेशानी हो सकती है। ऐसे में घबराने की बजाय आपको प्रेगनेंसी के दौरान आपने अच्छे से ध्यान रखना चाहिए।

प्रेग्नेंट महिला का बेबी बम्प छोटा होने पर क्या करें

शिशु के वजन की कमी के कारण यदि आपके पेट का आकार छोटा है तो आपको अपने खान पान का ध्यान रखना चाहिए, और प्रेगनेंसी में हर वो काम करना चाहिए जिससे गर्भ में बच्चे का वजन बढ़ें, साथ ही यदि एमनियोटिक फ्लूड की कमी है तो तरल पदार्थों का भरपूर सेवन करना चाहिए। लेकिन यदि इसका कारण आपकी लम्बाई, उम्र आदि है तो आपको इसके लेकर घबराने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है।

तो यह हैं कुछ कारण जिनकी वजह से महिला का पेट प्रेगनेंसी के दौरान छोटा दिखाई दे सकता है। ऐसे में यदि पेट छोटा दिखने का कारण शिशु के विकास में कमी है तो आपको इसका समाधान करना चाहिए।

Leave a Comment