लम्बे बाल महिलाओं की पहचान माना जाता है. परन्तु आज कल के प्रदुषण भरे वातावरण में लम्बे बाल पाना मुश्किल होता जा रहा है. लम्बे, घने बाल होना स्त्री के लिए वरदान माना जाता है इसलिए लम्बे बाल सभी की प्राथमिक इच्छा होती है. लेकिन आज कल अधिकतर महिलाँए अपने कार्यो में व्यस्त रहती है जिस कारण वे अपने बालों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती और या तो अपने बालों में कट करवा लेती है या उन्हें छोटा करवा लेती है. एक बात और आपके बालों की लम्बाई व् उनकी सुंदरता आपके स्वस्थ और भोजन पर भी निर्भर करती है. यदि आप समय पर भोजन नहीं करती है तो आपके बालों पर ऋणात्मक प्रभाव पड़ता है. इसी प्रकार चिंता भी बालों के गिरने व् उनकी लम्बाई न बढ़ने का एक कारण है. इसलिए अपना स्वस्थ और अपने आहार पर ध्यान दें और चिंतामुक्त रहें.
क्या आप जानती है की मसालों, जिनका प्रयोग अक्सर हमारे खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जाता है, की मदद से भी आप अपने बालों की लम्बाई को बड़ा सकती है. हमारी रसोई घर में पाये जाने वाले मसालों में कई तरह के पौष्टिक गुण पाये जाते है जो सौंदर्यता को बढ़ाने, स्वास्थ्य को सही रखने, घाव को भरने के लिए सहायक सिद्ध होते है. इनमे से कुछ मसाले ऐसे है जो सीधे हमारे बालों की जड़ो पर प्रभाव डालते है और उन्हें मजबूत व् चमकदार बनाते है.
यदि आप भी लम्बे बालों की शौक़ीन है और किसी कारण वश अपने इस शौक से वंचित रह गयी है तो परेशान न हों. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहें है जिनकी मदद से आपके बालों की लम्बाई तो बढ़ेगी ही साथ साथ उनमे चमक और घना पन भी आएगा. तो आईये जानते है बालों को लम्बा करने के घरेलु उपाय !
विधि : 1 कुछ बातो का ध्यान रखे :

2. गीले बालों में कंघी न करें :- यदि आप लम्बे बाल पाना चाहती है तो बाल धोने के बाद एक बात का ध्यान रखे की कभी भी गीले बालों में कंघी न करें. क्योकि ऐसा करने से ज्यादा बाल टूटते है जो लम्बे बालों के लिए अच्छा नहीं है. इसलिए कभी भी गीले बालों में कंघी न करें.
3. हीट उत्पन्न करने वाले उपकरणों के प्रयोग न करें :- इस तरह के उपकरण आपके बालों को हानि पंहुचा सकते है. इनमे मौजूद या इनसे उत्पन्न हुई हीट आपके बालों को कमजोर व् हल्का बना सकती है. इसलिए अपने बालों के लिए कभी भी इस तरह के उपकरणों का प्रयोग न करें.

5. बाहरी कास्मेटिक का अत्यधिक प्रयोग न करें :- बाजार में मौजूद कास्मेटिक आपके बालों को केवल कुछ समय के लिए ही सुन्दर और चमकदार बना सकते है लेकिन क्या आप जानते है की इनमे मिलाए जाने वाले केमिकल्स आपके बालों को हानि पंहुचा सकते है. बाजार में उपलब्ध कलर आपके बालों को काला रंग तो देते है लेकिन यदि दोबारा इनका प्रयोग न किया जाए तो आपके बाल पहले से भी ज्यादा सफ़ेद और रूखे हों जाते है. इसलिए जितना हों सके इस तरह के उत्पादों से दूर रहें.
विधि : 2 लम्बे बाल करने के घरेलु उपाय :




5. शिकाकाई, आंवला और रीठा का प्रयोग करें :- इन तीनो का प्रयोग हमारे बालों के लिए अत्यन्त लाभकारी होता है. इन तीनो में इस तरह के प्राकृतक तत्व पाएं जाते है जो हमारे बालों को लम्बा करने में मदद करते है. रात में सूखा आंवला, शिकाकाई और रीठा को भिगोकर रख दें. अगली सुबह इन्हे छान लें और इसके पानी से सर धोएं. कुछ ही सप्ताह के निरंतर प्रयोग से आपके बालों में ग्रोथ होने लगेगी.
Title : Baalo ko Lamba Kaise Kare ? Baal Lambe Karne ke Gharelu upaay, Baalo ko lamba kaise kare, Baal lambe karne ke gharelu upaay, baal lamba karne ke tareeke, baalo ko lamba karne ke gharelu nuskhe in hindi
