इन उपायों से भाग जायेंगे 10 मिनट में मच्छर

9. गंजनी (सिट्रोनेला) :

गंजनी तेल, गंजनी घास से निचोड़कर निकाला गया एक सुगन्धित तेल है. मच्छरों के काटने से बचने के लिए ये तेल काफी प्रभावी उपाय है. इतना ही नहीं, कई लोग तो मच्छर भगाने के लिए रासयनिक पदार्थो से बजाय इसका ही इस्तेमाल करते है. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है. केवल एक मोमबत्ती में इसके एक्सट्रेक्ट को डालें या किसी वेपराइज़र में डालकर इसका छिडकाव घर में कर सकते है. आपका वातावरण मच्छर रहित हो जायेगा.

10. वृक्षारोपण :

इन उपायों से भाग जायेंगे 10 मिनट में मच्छरयदि आपको ऐसा लगता है की पेड़, पौधे आदि मच्छरों की उत्पत्ति का कारण होते है तो आप गलत है. झाड़ियों और पेड़ों का सही तरीके से रोपण करना आपको और आपके घर को मच्छरमुक्त रखने में मदद कर सकता है.

जैसे की तुलसी की झाड़ियाँ, पुदीना, गेंदा, नींबू, नीम और सिट्रोनेला घास को उगाना मच्छरों को पैदा होने से रोकने में बेहद मददगार सिद्ध होता है. तो आज ही अपने घर के आस पास इन सभी झाड़ियों व् पौधों को लगायें और एक मच्छर रहित वातावरण पायें.

Leave a Comment